भारतीय टीम पांचवें और आखिरी टी20 मैच में रविवार को उतरेगी तो उसकी नजरें न्यूजीलैंड का 5 . 0 से सूपड़ा साफ करने पर लगी होंगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली का इरादा हालांकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए प्रयोग का होगा।टीम प्रबंधन को उनसे संयमित पारी की उम्मीद होगी।
माउंट मोनगानुई। पिछले दो मैचों में हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम पांचवें और आखिरी टी20 मैच में रविवार को उतरेगी तो उसकी नजरें न्यूजीलैंड का 5 . 0 से सूपड़ा साफ करने पर लगी होंगी। न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में कभी सारे मैच नहीं गंवाये है। वर्ष 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाये है जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2 . 0 से मात दी थी। भारत अगर यह श्रृंखला 5 . 0 से भी जीतता है तो टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद पांचवें स्थान पर रहेगा।