देहरादूनः हादसे के बाद राहत-बचाव टीम पर देरी से पहुंचने का आरोप, लोगों ने की मारपीट



सार



  • एसडीआरएफ के जवान ने कालसी थाने में दर्ज कराया मुकदमा

  • सेनानायक ने देरी से पहुंचने के आरोप को निराधार बताया



 

विस्तार


कालसी में एक बोलेरो के खाई में गिरने के बाद यात्रियों को रेस्क्यू करने गई गई एसडीआरएफ की टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। लोगों ने पत्थर मारकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ टीम के साथ पहली बार ऐसी अनहोनी हुई है। 
 

एसडीआरएफ जौलीग्रांट मुख्यालय में तैनात वीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कालसी में बोलेरो के खाई में गिरने की सूचना पर रेस्क्यू टीम सोमवार रात 2:10 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई थी। टीम जैसे गाड़ी से नीचे उतरी तो अंकित तोमर निवासी कोरुवा ने देरी से आने की बात कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी।