Bigg Boss 13: हिमांशी को प्रपोज करने पर भड़के आसिम के भाई, बोले- 'उसे अपनी भावनाओं पर...'

'बिग बॉस 13' में कुछ नए सदस्यों की एंट्री हुई है। ये सदस्य घरवालों को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। आसिम रियाज को सपोर्ट करने बिग बॉस की एक्स कंटस्टेंट हिमांशी खुराना पहुंचीं। हिमांशी को देखते ही आसिम खुशी से उछल जाते हैं। दोनों काफी देर तक एक-दूसरे को गले लगाए रहते हैं। इसके बाद दोनों गार्डन एरिया में आते हैं । यहां सभी घरवालों के सामने आसिम, हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं। आसिम पूछते हैं कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं, तो इस पर हिमांशी कहती हैं कि हां वो उनसे प्यार करती हैं। घर में दोनों का रोमांस भले ही दर्शकों को पसंद आ रहा है लेकिन आसिम के भाई उमर रियाज को ये रास नहीं आया।